Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी पीएम ने वर्ष 2024 समर दावोस मंच के उद्घाटन समारोह में लिया भाग

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 25 जून की सुबह उत्तर पूर्वी चीन के ता ल्येन शहर में वर्ष 2024 समर दावोस मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण दिया। ली छ्यांग ने कहा कि हमें विश्व अर्थव्यवस्था के समक्ष वृद्धि के गतिरोध का सामना कर अधिक दूरदृष्टि और अधिक बड़ी मानसिकता से विकास मुद्दे को देखना, नये दौर की वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी क्रांति तथा व्यावसायिक परिवर्तन के मौके का लाभ उठाना,एक साथ बड़ा केक बनाने में अपने वैध हितों का अनुसरण कर आर्थिक वृद्धि के नये इंजन की खोज करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चीन के नये व्यवसायों का तेज़ विकास वैश्विक वैज्ञानिक व तकनीकी क्रांति और हरित विकास के रूझान से अनुकूल होता है और अपने सुपर बड़े बाजार,संपूर्ण व्यावसायिक व्यवस्था,प्रचुर मानव संसाधन,विविध एप्लीकेशन दृश्यों समेत विशिष्ट अपेक्षाकृत लाभ में जमा हुआ है। नये व्यवसाय और नयी प्रेरणात्मक शक्ति के तेज़ विकास से चीनी अर्थव्यवस्था के सतत् व स्वस्थ विकास का समर्थन दिया गया है और विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए अधिक बड़ी सहयोगी गुजांइश प्रदान की गयी है।

ली छ्यांग ने नये विकास की गुंजाइश तैयार करने के लिए चार सुझाव पेश किये,जिनमें वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग गहराना,हरित विकास का आधार मज़बूत करना,खुले बाज़ार की सुरक्षा करना और समावेशी विकास बढ़ाना शामिल हैं।

पोलैंड के राष्ट्रपति और वियतनाम के प्रधान मंत्री समेत सौ से अधिक देशों व क्षेत्रों के 1700 से अधिक विभिन्न जगतों के प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version