Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी पीएम ली छ्यांग ने IOC अध्यक्ष से मुलाकात की

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 6 मई को पेइचिंग में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बाच से मुलाकात की । ली छ्यांग ने कहा कि प्राचीन समय से ओलंपिक आंदोलन, शांति ,एकता व प्रगति के प्रति मानव का अनुकरण प्रतिबिंबित करता है ,जो मानव सभ्यता की प्रगति बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा खेल कार्य के विकास को महत्व देता है और सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक मामलों में भाग लेता है ।अनेक वर्षों में चीन ने ओईओसी के साथ उल्लेखनीय सहयोग किया । खासकर पिछले साल पेइचिंग दो बार ओलंपिक का आयोजन करने वाला विश्व में पहला शहर बन गया ।उस ने विश्व के लिए एक सरल ,सुरक्षित और शानदार शीतकालीन ओलंपिक प्रस्तुत किया और इस शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन से 30 करोड़ से अधिक चीनी लोगों ने शीतकालीन खेल में भाग लिया ।चीन का ओलंपिक भावना प्रसारित करने का कदम कभी भी नहीं रुकेगा ।चीन ओईओसी के साथ खेल के राजनीतिकरण का विरोध कर ओलंपिक आंदोलन और मानव के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए नया योगदान देने को तैयार है ।
बाच ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने असाधारण सफलता प्राप्त की और ओलंपिक खेलों के लिए मूल्यवान संपत्ति छोड़ दी है ।आईओसी चीन के दीर्घकालिक समर्थन का आभारी है और चीन के साथ सहयोग मजबूत करने को तैयार है ।आईओसी ओलंपिक भावना का पालन कर खेल के राजनीतिकरण का बहिष्कार करता है और मानव की पारस्परिक समझ व एकता को बढ़ाता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version