Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी प्रधान मंत्री ने जर्मन चांसलर के साथ वार्ता की

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 16 अप्रैल की दोपहर के बाद पेइचिंग में यात्रा पर आये जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ वार्ता की । ली छ्यांग ने कहा कि इस साल चीन और जर्मनी के बीच चौतरफा रणनीतिक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ है ।दोनों पक्षों की समान कोशिशों से वर्तमान चीन-जर्मनी संबंध का विकास स्थिर है और वार्तालाप व सहयोग में सकारात्मक प्रगति प्राप्त हुई है ।चीन जर्मनी के साथ द्विपक्षीय संबंध नयी मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है ।

ली छ्यांग ने कहा कि दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व्यापार के अधिक संतुलित विकास को बढ़ाना और नवीन ऊर्जा वाहन ,डिजिटल अर्थव्यवस्था ,एआई और हरित विकास के सहयोग की नये बिंदु तैयार करने और लोगों की आवाजाही का विस्तार करना चाहिए ।चीन जर्मनी के अधिक श्रेष्ठ उत्पादों का आयात करना चाहता है और जर्मनी समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के चीन में निवेश के लिए बेहतर वाणिज्यिक वातावरण प्रदान करेगा ।

ली छ्यांग ने बल दिया कि हमें बाजार व वैश्विक नजर से आर्थिक नियमों के मुताबिक वस्तुगत और द्वंद्वात्मक रूप से उत्पादन क्षमता मुद्दा देखना चाहिए ।चीन के नये ऊर्जा उद्योग की बढ़त पर्याप्त बाजार प्रतिस्पर्द्धा से प्राप्त है ,जो सरकारी भत्ते पर निर्भर नहीं है । चीन के नये ऊर्जा उद्योग की श्रेष्ठ सतत् उत्पादन क्षमता वैश्विक हरित विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी ।

स्कोल्ज ने कहा कि चीन जर्मनी का महत्वपूर्ण सहयोग साझेदार है । जर्मनी चीन के साथ विभिन्न सत्रों की वार्ता गहराकर वित्त ,कृषि ,हरित समायोजन और नवीकरणीय ऊर्जा के सहयोग को बढ़ाने को तैयार है ।जर्मनी तथाकथित डी-कपलिंग और व्यापार संरक्षणवाद का विरोध करता है और चीन के साथ न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धात्मक वातावरण निर्मित करने की कोशिश करेगा और द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करेगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version