Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर के साथ वार्ता की

इस मौके पर ली छ्यांग ने कहा चीन और मलेशिया दोनों विकासशील देश और नवोदित अर्थव्यवस्थाएं हैं ।हमें अपनी-अपनी विशेषताओं से लाभ उठाकर अगले चरण का सहयोग बढ़ाना चाहिए ।हमें विकास के रणनीतिक जुड़ाव को गहरा कर अधिक ऊंचे स्तर वाले दोतरफा खुलेपन और आर्थिक ,व्यापारिक व निवेश नीतियों के संवाद को बढ़ाना चाहिए ।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन मलेशिया का चीन के व्यावसायिक चेन ,सप्लाई चेन ,डेटा चेन ,प्रतिभा चेन के साथ गहराई से मिलाने और एक साथ बड़ी परियोजनाओं का सहयोग बढ़ाने का स्वागत करता है ।
चीन छ्यांग ने कहा कि चीन मलेशिया समेत आसियान के सदस्यों के साथ दक्षिण चीन सागर के व्यवहार नियम पर सलाह मशविरा गति देने को तैयार है कि ताकि एक साथ दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की सुरक्षा की जाए ।

ली छ्यांग ने बल दिया कि एशिया हमारा समान घर है ।सहयोग व साझी जीत एकमात्र सही चुनाव है ।चीन मलेशिया समेत आसियान देशों के साथ चीन आसियान मुक्त व्यापार (3 संस्करण) की वार्ता आगे बढ़ाने और एक साथ क्षेत्रीय सर्वांगीण आर्थिक साझेदारी संधि अच्छी तरह लागू करने को तैयार है ताकि पूर्वी एशिया के आर्थिक समुदाय के निर्माण को निरंतर बढ़ाया जाए ।

मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि चीन मलेशिया का महान दोस्त है ।मलेशिया और चीन का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा है ।दोनों देशों के संबंधों का विकास मलेशिया की नयी सरकार की प्राथमिक दिशा है ।मलेशिया चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहयोग गहरा करने को तैयार है ।आसियान देश चीन के साथ वार्ता कर दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की संयुक्त रक्षा करना चाहते हैं ।
वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने व्यापार ,कृषि ,कस्टम आदि कई द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये ।

Exit mobile version