अल्माटी: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो से चार जुलाई तक कजाकिस्तान की राजकीय यात्रा पर रहेंगे और शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी कजाख राष्ट्रपति प्रेस सेवा ने रविवार को दी। बयान के अनुसार, श्री जिनपिंग दो-चार जुलाई तक राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के निमंत्रण पर कजाकिस्तान गणराज्य की राजकीय यात्रा करेंगे, और शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक में भी हिस्सा लेंगे।