Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी प्रधानमंत्री ने G20 के 18वें शिखर सम्मेलन में लिया भाग

9 सितंबर की सुबह चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने दिल्ली में जी20 नेताओं के 18वें शिखर सम्मेलन के पहले चरण की बैठक में भाग लिया और भाषण दिया। इस मौके पर ली छ्यांग ने कहा कि जी20 के सदस्यों को एकता और सहयोग की अपनी मूल आकांक्षा का पालन करना चाहिए और शांति और विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मानवजाति की नियति में सुख और दुःख साझा हैं। विभिन्न देशों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, मतभेदों को दूर रखते हुए समानता की तलाश करनी चाहिए और शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहना चाहिए। बड़े संकटों और आम चुनौतियों के सामने कोई भी अकेला नहीं हो सकता। दुनिया में एकता और सहयोग ही सही रास्ता है।

इसके साथ ही ली छ्यांग ने दिल्ली में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भेंट की। इस दौरान चीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ और स्थिर चीन-इटली संबंध दोनों देशों के समान हितों से मेल खाते हैं। अगले वर्ष चीन व इटली के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ होगी। चीन इस मौके से लाभ उठाकर इटली के साथ वार्ता व सहयोग, विकास व समृद्धि को मजबूत करना चाहता है। दोनों पक्षों को जी20 में संचार और समन्वय को मजबूत करना चाहिए और संयुक्त रूप से वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version