Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी प्रतिनिधि ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मध्यम आय वाले देशों के विकास का समर्थन करने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि चांग छुन ने 11 मई को यूएन महासभा में मध्यम आय वाले देशों की उच्च स्तरीय बैठक पर भाषण देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मध्यम आय वाले देशों के विकास का समर्थन करने की अपील की । उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व में आर्थिक बहाली कमजोर है और कई निश्चित व अस्थिर तत्व बढ़ रहे हैं ।मध्य आय वाले देशों समेत विकासशील देश सतत विकास लक्ष्य लागू करने के लिए अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकता व समन्वय मजबूत कर मध्यम आये वाले देशों का गुणवत्ता व निरंतर विकास के लक्ष्य की ओर बढ़ने का समर्थन करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हमें जनता से केंद्रित होने वाला विकास पूरा करना और सामाजिक न्याय व निष्पक्षता बढ़ानी चाहिए ।इस दौरान किसी को भी पीछे रहने नहीं दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि चीन ने चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण की नयी यात्रा शुरू की है ।चीनी आधुनिकीकरण विश्व के लिए नया मौका प्रदान करेगा और सहयोग का नया क्षेत्र खोलेगा ।चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ समान विकास बढ़ाकर समान भविष्य रचने को तैयार है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version