Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी बचाव दल ने म्यांमार के नेपीताव में एक बुजुर्ग को बचाया

स्थानीय समयानुसार 30 मार्च को शाम 5 बजे, चीन की युन्नान बचाव चिकित्सा टीम ने म्यांमार के नेपीताव स्थित ओटारा थिरी अस्पताल में लगभग 40 घंटे से फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचाया। यह म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने के बाद चीनी युन्नान बचाव चिकित्सा दल द्वारा बचाया गया पहला पीड़ित भी है।

स्थानीय समयानुसार 29 मार्च को सुबह लगभग 7 बजे, म्यांमार में आए 7.9 तीव्रता वाले भूकंप के मात्र 18 घंटे बाद, 37 सदस्यीय चीनी युन्नान बचाव चिकित्सा दल यांगून पहुंचा, जो म्यांमार पहुंचने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय बचाव दल बन गया। यांगून पहुंचने के बाद बचाव दल बचाव कार्य करने के लिए नेपीताव के गंभीर रूप से प्रभावित ओटारा थिरी अस्पताल गया। यह म्यांमार पहुंचने के बाद चीनी बचाव दल द्वारा किया गया पहला बचाव अभियान भी था।

बताया गया है कि भूकंप में ओटारा थिरी अस्पताल को भारी नुकसान हुआ है। अस्पताल का मुख्य भवन तीन मंजिला है। पहली मंजिल पूरी तरह ढह गई, जिससे कई लोग दब गए। चीनी बचाव दल के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल पर वातावरण का सर्वेक्षण और विश्लेषण किया, तथा जीवन डिटेक्टर का उपयोग करके पता लगाया, तथा दो स्थानों पर जीवन के संकेत पाए। म्यांमार बचाव दल के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि एक संयुक्त बचाव दल बनाया जाए तथा उसे दो समूहों में विभाजित किया जाए, ताकि एक साथ बचाव कार्य किया जा सके। सभी पक्षों द्वारा रात भर किए गए प्रयासों के बाद अस्पताल की पहली मंजिल पर दबे एक बुजुर्ग मरीज को सफलतापूर्वक बचाकर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version