Turkey के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चीनी बचाव टीम का काम जोरों पर

13 फरवरी को तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चीनी बचाव टीम ने 3 जत्थों के 32 सदस्यों और दो तलाशी कुत्तों को भेजकर 17 इमारतों की तलाशी ली ।अब तक चीनी बचाव टीम ने 6 व्यक्तियों को बचाया है और 8 मृतकों के शव मलबे से निकाले और 70 इमारतों की जांच की ।.

13 फरवरी को तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चीनी बचाव टीम ने 3 जत्थों के 32 सदस्यों और दो तलाशी कुत्तों को भेजकर 17 इमारतों की तलाशी ली ।अब तक चीनी बचाव टीम ने 6 व्यक्तियों को बचाया है और 8 मृतकों के शव मलबे से निकाले और 70 इमारतों की जांच की । जबकि चीनी हांगकांग बचाव टीम ने 4 लोगों को बचाने में सफलता पायी। चीनी बचाव टीम ने चिकित्सा गश्ती और प्रभावित स्थल पर चिकित्सा सेवा भी मजबूत की है। उधर चीनी गैर सरकारी संगठनों की 17 टीमों के 440 से अधिक लोग तुर्किये के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य भी चला रहे हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News