हांगचो एशियाई पैरा गेम्स में भाग लेने वाला चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल स्थापित

हांगचो एशियाई पैरा गेम्स में भाग लेने वाला चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पेइचिंग में स्थापित हुआ ।चीनी खिलाड़ी सभी 22 खेलों की स्पर्द्धा में भाग लेंगे । परिचय के अनुसार चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के कुल 723 सदस्य हैं ,जिन में 439 खिलाड़ी शामिल हैं ।पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 221 है ,जबकि महिला.

हांगचो एशियाई पैरा गेम्स में भाग लेने वाला चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पेइचिंग में स्थापित हुआ ।चीनी खिलाड़ी सभी 22 खेलों की स्पर्द्धा में भाग लेंगे । परिचय के अनुसार चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के कुल 723 सदस्य हैं ,जिन में 439 खिलाड़ी शामिल हैं ।पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 221 है ,जबकि महिला खिलाड़ियों की संख्या 218 है ।खिलाड़ियों की औसत आयु 26.5 वर्ष की है ।सब से अधिक आयु वाले खिलाड़ी 58 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी काओ येनमिंग है ,जबकि सब से कम आयु वाले खिलाड़ी 13 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी यांग यीश्यो है ।चीनी खिलाड़ी 22 खेलों की 397 इवेंट्स की स्पर्द्धा में उतरेंगे ।

चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख और चीनी दिव्यांग जन संघ के अध्यक्ष छंग काई ने बताया कि चीनी दिव्यांग खिलाड़ी अदम्य भावना से संघर्ष करेंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि पेरिस पैरा ओलंपिक के लिए ठोस आधार तैयार किया जाए ।इस के साथ चीनी खिलाड़ी अपनी शोभा दिखाकर मैत्री बढ़ाएंगे और एशिया की एकता व सहयोग के लिए योगदान देंगे । बता दें कि चौथा एशियाई पैरा गेम्स 22 से 28 अक्तूबर को हांगचो में आयोजित होगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News