Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी तारिम तेल क्षेत्र ने दक्षिण शिनच्यांग को 50 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस आपूर्ति की

चीनी तारिम तेल क्षेत्र ने अब तक दक्षिण शिनच्यांग को 50 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की है ,जिसने दक्षिण शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की प्राकृतिक गैस की मांग को सुनिश्चित किया है ।लंबे समय से दक्षिण शिनच्यांग में तारिम बेसिन के आसपास के लोगों का मुख्य ईंधन घास व लकड़ी और कोयला था ।प्राकृतिक गैस के प्रति स्थानीय लोगों की मांग पूरी करने के लिए जून वर्ष 1998 से तारिम तेल क्षेत्र ने दक्षिण शिनच्यांग में प्राकृतिक गैस की सप्लाई की परियोजना शुरू की ।अब दक्षिण शिनच्यांग में प्रति दिन पहुंचने वाले प्राकृतिक गैस की मात्रा तारिम फील्ड की बाहरी सप्लाई का 20 प्रतिशत हिस्सा हो चुका है। 

इधर कुछ साल तारिम तेल क्षेत्र ने दक्षिण शिनच्यांग में प्राकृतिक गैस की सप्लाई के दायरे का निरंतर विस्तार करने की कोशिश की ।अब दक्षिण शिनच्यांग के 5 प्रिफेक्चरों के 42 जिले में प्राकृतिक गैस की सेवा उपलब्ध है ।इस साल तारिम तेल क्षेत्र ने दक्षिण शिनच्यांग को 5 अरब 30 करोड़ घन मीटर प्राकृतिक गैस की सप्लाई की है ,जिसने स्थानीय ऊर्जा ढांचे के सुधार और हरित परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

 

 

Exit mobile version