Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य शरद उत्सव और राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान तेज़ बना रहा चीनी पर्यटन बाजार

29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चीनी लोगों ने आठ दिवसीय मध्य-शरद ऋतु महोत्सव और राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियां बिताईं। चीन पर्यटन अकादमी के अध्यक्ष दाई बिन ने कहा कि आठ दिनों की लंबी छुट्टी, हांगजो एशियाई खेलों और नीतिगत प्रभावों के आरोपित प्रभाव के साथ मिलकर, सांख्यिकीय रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से सबसे तेज़ अवकाश पर्यटन बाजार बन गया है।
चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के डेटा सेंटर की गणना के अनुसार, 2023 में मध्य शरद ऋतु समारोह और राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान घरेलू पर्यटक यात्राओं की संख्या 82 करोड़ 60 लाख रही, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि से 71.3 की वृद्धि रही। घरेलू पर्यटन राजस्व 7 खरब 53 अरब 43 करोड़ युआन रहा, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि से 129.5% की वृद्धि रही।
चीनी ऑनलाइन ट्रैवल सेवा कंपनी सीट्रिप के डेटा के अनुसार इस वर्ष की छुट्टियों के दौरान घरेलू यात्रा ऑर्डर पिछले वर्ष की समान अवधि से लगभग तीन गुना हो गया।
रेलवे की दैनिक यात्री संख्या पहली बार 2 करोड़ से अधिक हो गई। यात्रा के सभी साधनों में से, सड़क मार्ग और रेलवे में यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही। इस के साथ ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफ़ॉर्म के डेटा के अनुसार इन लंबी छुट्टियों के दौरान चीनी आउटबाउंड पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version