78वीं यूएन महासभा की आम बहस और संबंधित उच्च स्तरीय गतिविधियों में भाग लेंगे चीनी उपराष्ट्रपति

  चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 15 सितंबर को घोषणा की कि चीनी उपराष्ट्रपति हान चंग 18 से 23 सितंबर तक 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस में भाग लेंगे। इस दौरान वे यूएन सतत् विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन ,जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन ,चीन से आयोजित होने वाले वैश्विक विकास पहल.

 

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 15 सितंबर को घोषणा की कि चीनी उपराष्ट्रपति हान चंग 18 से 23 सितंबर तक 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस में भाग लेंगे। इस दौरान वे यूएन सतत् विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन ,जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन ,चीन से आयोजित होने वाले वैश्विक विकास पहल सहयोग उपलब्धियों की प्रदर्शनी संबंधी उच्च स्तरीय बैठक आदि गतिविधियों में भाग लेंगे। वे यूएन महासचिव ,78वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष और संबंधित देशों के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।

माओ निंग ने बताया कि उपराष्ट्रपति हान चंग वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति ,वैश्विक शासन व ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में चीन के रूख पर प्रकाश डालेंगे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सच्चे बहुपक्षवाद पर कायम रहने और एक साथ वैश्विक विकास पहल ,वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल लागू करने के लिए बढ़ाएंगे ताकि मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा मिले।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News