Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी उप राष्ट्रपति ने निर्वाचित अमेरिकी उप राष्ट्रपति और अमेरिकी व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की

विदेश : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत, उप राष्ट्रपति हान चंग ने 19 जनवरी को वाशिंगटन में निर्वाचित अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के साथ मुलाकात की।इस मौके पर हान चंग ने कहा कि हाल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर वार्ता की और चीन-अमेरिका संबंधों के विकास पर अहम सहमतियां कायम कीं। चीन अमेरिका के साथ राष्ट्रपतियों के बीच संपन्न सहमतियों का कार्यान्वयन कर चीन-अमेरिका संबंधों का सतत, स्वस्थ और अनवरत विकास बढ़ाना चाहता है।

हान चंग ने यह भी कहा कि चीन और अमेरिका दोनों महान देश हैं। चीन और अमेरिका के नागरिक सब महान लोग हैं। अब हम अपने विकास के लक्ष्य और सपना साकार करने में प्रयास कर रहे हैं। अगर हम आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण अस्तित्व, सहयोग और समान जीत के सिद्धांत पर कायम रहें, तो अवश्य ही पारस्परिक उपलब्धि प्राप्त करेंगे और विश्व शांति व विकास में योगदान देंगे। आर्थिक और व्यापारिक संबंध दोनों पक्षों के समान दिलचस्पी वाला अहम मुद्दा है। हालांकि चीन और अमेरिका के बीच मतभेद मौजूद है, लेकिन हमारे बीच व्यापक साझा हित और सहयोग की संभावनाएं हैं। दोनों पक्ष इसपर वार्ता और सलाह-मशविरा मजबूत कर सकते हैं।

वहीं, वेंस ने कहा कि आर्थिक और व्यापारिक संबंध अमेरिका और चीन दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अमेरिका चीन के साथ दीर्घकालीन और सफलतापूर्वक संबंधों का विकास करना चाहता है और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में वार्ता व सहयोग मजबूत करने से विश्व शांति व स्थिरता बढ़ाने को तैयार है।उधर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत, उप राष्ट्रपति हान चंग ने 19 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिका-चीन व्यापार परिषद और अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स आदि व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर हान चंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में अमेरिकी निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर वार्ता की और चीन-अमेरिका संबंधों के विकास पर अहम सहमतियां कायम कीं। चीन और अमेरिका के बीच व्यापक साझा हित और सहयोग के लिए व्यापक गुंजाइश है। चीन-अमेरिका संबंधों का सतत विकास दोनों देशों के लोगों के समान हित और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम अपेक्षा के अनुरूप है। अमेरिका का व्यापारिक जगत हमेशा चीन-अमेरिका संबंधों के विकास का समर्थन करता है और चीन-अमेरिका व्यापारिक सहयोग और चीन के सुधार व खुलेपन का प्रतिभागी, प्रत्यक्षदर्शी, योगदानकर्ता और लाभार्थी है। चीन अविचल रूप से सुधार और खुलेपन को बढ़ाएगा और व्यापारिक वातावरण में सुधार करेगा। आशा है कि अमेरिकी कंपनियां चीन में निवेश जारी रखेंगी और चीन-अमेरिका संबंधों के सतत, स्वस्थ व अनवरत विकास बढ़ाने में पुल की भूमिका निभाएंगी।

वहीं, अमेरिकी व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी जीवन शक्ति और सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी वाली दो बड़ी आर्थिक शक्तियां होने के नाते अमेरिका और चीन को आपसी लाभ वाला सहयोग करने की जरूरत है। अमेरिकी व्यापारिक जगत चीन की आर्थिक संभावना व चीन में विकास के प्रति आशावादी है और द्विपक्षीय संबंधों व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने को तैयार है।उसी दिन हान चंग ने टेस्ला के सीईओ इलोन मस्क के साथ भी मुलाकात की। हान चंग ने टेस्ला समेत अमेरिकी कंपनियों का चीन में विकास की उपलब्धियां साझा करने के लिए स्वागत किया। वहीं, मस्क ने कहा कि टेस्ला चीन में निवेश और सहयोग बढ़ाना चाहती है और अमेरिका-चीन व्यापारिक आदान-प्रदान में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version