Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तोशाखाना मामलाः Imran Khan को गिरफ्तार करने आई Police और समर्थकों के बीच हुई झड़प

लाहौरः इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को पाकिस्तान के लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जामनती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है। पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

खान के समर्थक भी भारी संख्या में खान के आवास के बाहर एकत्र हुए हैं और पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।

हबीब ने कहा, कि ‘महिला न्यायाधीश को धमकाने से संबंधित मामले में गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज निलंबित कर दिया। देखते हैं कि पुलिस अब क्या नया वारंट लेकर आई है।’’ इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तोशाखाना मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीम यहां आई है।

Exit mobile version