Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

14वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन का समापन समारोह पेइचिंग में आयोजित

14th NPC: 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के तीसरे पूर्णाधिवेशन का समापन समारोह पेइचिंग समयानुसार 11 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित किया गया। सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन लोक गणराज्य के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग और अन्य सीपीसी और देश के नेताओं ने इसमें भाग लिया।

पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की कार्य रिपोर्ट और सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट को मंजूरी दी गयी। साथ ही इसमें चीन की 2025 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास योजना और 2025 केन्द्रीय बजट को मंजूरी दी गयी।

मतदान के बाद पूर्णाधिवेशन में नव संशोधित प्रतिनिधि कानून पारित किया गया, जो 1992 में इसके प्रख्यापन और कार्यान्वयन के बाद से कानून का चौथा संशोधन है। “पूर्ण प्रक्रिया वाले जन-लोकतंत्र का अभ्यास करने” को पहली बार इस कानून के सामान्य प्रावधानों में शामिल किया गया। इसके अलावा, नव संशोधित प्रतिनिधि कानून “दो लिंक” प्रणाली तंत्र को भी विस्तारित और गहरा करता है, अर्थात्, देश के विभिन्न संस्थाओं और एनपीसी के प्रतिनिधियों के बीच संबंधों को मजबूत करना, और एनपीसी के प्रतिनिधियों और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करना।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version