तीसरा “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच जल्द ही आयोजित होने वाला है। इस मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और “बेल्ट एंड रोड” से जुड़े देशों के मीडिया के बीच सहयोग के नए दौर का शुभारंभ समारोह 9 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ।
सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने इस समारोह में भाग लिया। उन्होंने कजाकिस्तान के संस्कृति व सूचना मंत्रालय की सूचना समिति के अध्यक्ष येल्डोस नाशिराली, चीनी उप संस्कृति व पर्यटन मंत्री राओ छ्य्वान, और चीन में पाकिस्तान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और क्यूबा के दूतों के साथ संयुक्त रूप से सीएमजी के खास कार्यक्रमों के “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण वाले देशों में लॉन्च करना शुरू किया।
अपने भाषण में शन हाईश्योंग ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण वाली पहल और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की अवधारणा की 10वीं वर्षगांठ है। “बेल्ट एंड रोड” के उच्च-गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण को बढ़ावा देना मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण का एक ज्वलंत अभ्यास है। यह दुनिया को लाभ पहुंचाने वाला एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच और वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद है।
शन हाईश्योंग के मुताबिक, चीनी राष्ट्रीय रेडियो और टीवी स्टेशन के रूप में चाइना मीडिया ग्रुप अपने मीडिया दायित्वों को सक्रिय रूप से निभाता है, सीएमजी ने 151 देशों में 682 मीडिया संगठनों के साथ समाचार सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किये, और “सिल्क रोड” के साथ एक लिंक के रूप में दुनिया के पहले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन मीडिया गठबंधन यानी “सिल्क रोड टेलीविजन समुदाय” की शुरुआत और स्थापना की।
उन्होंने कहा कि सीएमजी मीडिया दायित्वों को निभाने, सिल्क रोड दोस्ती को मजबूत करने, सभी मानव जाति के सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देने, मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाने, मानव जाति की सभ्यता के नए रूपों को समृद्ध व विकसित करने के लिए “बेल्ट एंड रोड” से जुड़े देशों की मीडिया संस्थाओं के साथ मिलकर समान प्रयास करना चाहता है, ताकि संयुक्त परामर्श, सह-निर्माण और साझाकरण वाले “बेल्ट एंड रोड” के रंगीन अध्याय की रचना की जा सके।
समारोह में येल्डोस नाशिराली ने भाषण देते हुए कहा कि कजाकिस्तान “बेल्ट एंड रोड” पहल का समर्थन करने वाले पहले देशों में से एक है और इस पहल के संयुक्त निर्माण का लाभार्थी भी है। पिछले दस वर्षों में, हमने अर्थव्यवस्था, व्यापार, संस्कृति आदि कई क्षेत्रों में कजाकिस्तान और चीन के बीच आदान-प्रदान और सहयोग का निरंतर विकास देखा है। आशा है कि “बेल्ट एंड रोड” का सह-निर्माण करने वाले देशों का मीडिया सिल्क रोड सभ्यता का प्रसारक, सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को बढ़ावा देने वाला और लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का समर्थक बन सकता है।
इस समारोह में “‘सभ्यताओं के बीच आपसी सीख’ को बढ़ावा देने के लिए सीएमजी और ‘बेल्ट एंड रोड’ के सह-निर्माण वाले देशों के मीडिया के बीच संयुक्त पहल” जारी की गई, जिसमें मीडिया को समस्त मानव जाति के लिए समान मूल्यों का प्रसारक, विश्व सभ्यताओं की विविधता का संरक्षक और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग में अग्रणी बनने की अपील की गई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)