Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CMG और SABC का सह-निर्मित वृत्तचित्र “25 सालों में चीन-दक्षिण अफ्रीका मित्रता और सहयोग” शुरू

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और दक्षिण अफ्रीका की सफल राजकीय यात्रा करने के मौके पर, स्थानीय समयानुसार 23 अगस्त को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण निगम (एसएबीसी) ने आधिकारिक तौर पर वृत्तचित्र श्रृंखला “25 सालों में चीन-दक्षिण अफ्रीका मित्रता और सहयोग” के सह-उत्पादन की घोषणा की।
सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग और एसएबीसी की सीएफ़ओ योलान्डा वान बिलजोन ने संयुक्त रूप से वृत्तचित्र की शुभारंभ की और संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के साक्षी बने।
शन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि इस वर्ष चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित “बेल्ट एंड रोड” पहल की 10वीं वर्षगांठ है, और चीन-दक्षिण अफ्रीका कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ भी है। उन्हें आशा है कि इस वृत्तचित्र की शूटिंग को एक अवसर के रूप में लेते हुए, दोनों पक्ष सर्वांगीण पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के नए मॉडल का पता लगाना जारी रखेंगे, चीनी और दक्षिण अफ्रीकी लोगों के बीच आपसी समझ तथा दोनों सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को बढ़ावा देने में और अधिक योगदान देंगे।
वहीं, बिलजोन ने भाषण देते हुए कहा कि अफ़्रीका में सबसे बड़े प्रसारक के रूप में एसएबीसी समाचार सामग्री, तकनीकी आदान-प्रदान और जानकारी साझाकरण जैसे क्षेत्रों में अधिक और बेहतर साझेदारों की तलाश कर रहा है। इसमें चाइना मीडिया ग्रुप सबसे अच्छा विकल्प है। सह-निर्मित यह वृत्तचित्र उसकी शूटिंग के तीन दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन में एक पहली उपलब्धि है, जो दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत का प्रतीक है।
बता दें कि वृत्तचित्र श्रृंखला “25 सालों में चीन-दक्षिण अफ्रीका मित्रता और सहयोग” कूटनीति, आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच सहयोग की उपलब्धियों का एक विहंगम दृश्य प्रस्तुत करता है, और ज्वलंत कहानियों के माध्यम से चीन-दक्षिण अफ्रीका मैत्रीपूर्ण सहयोग की समग्र स्थिति को दर्शाता है। यह वृतचित्र श्रृंखला सीएमजी और एसएबीसी के टेलीविजन और नए मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से चीनी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ प्रसारित की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version