Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CMG का आसियान के महासचिव के साथ विशेष साक्षात्कार 

इंटरनेशनल डेस्क : आसियान के महासचिव काओ किम होर्न ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप को एक विशेष साक्षात्कार दिया। उन्होंने बताया कि पिछले तीस से अधिक वर्षों में चीन-आसियान सम्बंधों में मजबूत और जीवंत शक्ति भरी है और व्यावहारिक उपलब्धियां हासिल की गयी हैं। 

उन्होंने कहा कि आसियान और चीन के बीच 64 सहयोगी तंत्र हैं, जो आसियान के तीन बड़े स्तभों और पारस्परिक संपर्क को कवर करते हैं। आसियान के 11 वार्तालाप साझेदारों में आसियान और चीन के बीच सर्वाधिक सहयोग तंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि चीन और आसियान के व्यापार का आकार बहुत बड़ा है, जो लगभग सभी वस्तुओं को कवर करता है। दूसरा, अनेक सालों में चीन-आसियान के पूंजी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत देश बना हुआ है। निवेश आसियान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे रोजगार के मौके पैदा होते हैं। तीसरा ,चीन और आसियान के बीच अच्छा पर्यटन सहयोग है। हर साल बड़ी संख्या वाले चीनी पर्यटन आसियान आते हैं। इसके साथ हमने एयर, रेलवे व बंदरगाहर के पारस्परिक संपर्क और जनता के मन के संवाद को स्थापित किया है। उल्लेखनीय बात है कि हमारे पास चीन- आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र है, जो व्यापार जगत के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आरसीईपी दोनों पक्षों के बीच व्यापार भी बढ़ाता है।

चीन के विकास की चर्चा में उन्होंने कहा कि चीन का परिवर्तन चौंकाने वाला है। चीन की स्वच्छता, हरियाली और सुरक्षा सब विकास के परिणाम हैं। चीन का विकास जादू से नहीं आया, बल्कि चीनी नेताओं और चीनी जनता के मेहनत का फल है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

Exit mobile version