Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CMG ने तीसरे चीनी टीवी नाटक पुरस्कार का किया आयोजन

CMG Hosts 3rd Chinese

CMG Hosts 3rd Chinese

CMG Hosts 3rd Chinese : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 12 जनवरी को तीसरे चीनी टीवी नाटक पुरस्कार का आयोजन किया। सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग, साहित्य और कला मंडल संघ के उपाध्यक्ष ली यी और लेखक संघ के उपाध्यक्ष चांग होंगसन ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार दिए।

तीसरे चीनी टीवी नाटक पुरस्कार व्यापक दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ। वार्षिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के साथ श्रेष्ठ गीत, विदेश में लोकप्रिय नाटक और सर्वश्रेष्ठ टीवी श्रृंखला समेत कुल 21 पुरस्कार दिए गए। वर्ष 2024 में उत्कृष्ट चीनी टीवी नाटक क्रमशः सामने आए। समारोह में दर्शकों में लोकप्रिय टीवी श्रृंखला की टीम और बुजुर्ग, मध्यम आयु वर्ग व युवा निर्माताओं ने श्रेष्ठ कार्यक्रम दिखाए।

पुरस्कार समारोह के बाद फिल्म, टेलीविजन, संस्कृति, पर्यटन और उपभोग बढ़ाने के लिए वार्षिक कार्यक्रम भी शुरू किया गया। इसका उद्देश्य फिल्म, टेलीविजन, संस्कृति और पर्यटन के गहन मिश्रण के जरिए उपभोग को प्रोत्साहित करना है। यह पुरस्कार समारोह वसंत त्योहार के दौरान सीएमजी के विभिन्न चैनल में प्रसारित होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version