Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CMG अध्यक्ष ने विदेशी श्रोताओं को नये साल की बधाई दी

1 जनवरी 2024 को चाइना मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष शन हाईशुंग ने सीजीटीएन ,सीआरआई और इंटरनेट से विदेशी श्रोताओं को नये साल की बधाई दी ।
अपने भाषण में शन हाईशुंग ने सब से पहले श्रोताओं को नये साल का अभिवादन किया ।उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में सीएमजी ने विचार प्लस कला प्लस तकनीक के सृजन को और नयी ऊँचाई पर पहुंचाया ।शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण (दूसरा संस्करण ) विश्व के 80 से अधिक देशों में प्रसारित किया गया । कई श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चीनी सभ्यता और विश्व सभ्यता के रौनक को उजाकर किया ।हांगचो एशियाड का प्रसारण देखने वाले कुल दर्शकों की संख्या 41 अरब 40 करोड़ से अधिक रही।
उन्होने कहा कि सीएमजी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं के साथ 58 सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये ।चीनी आधुनिकीकरण से संबंधित विश्व में 51 मीडिया गतिविधियां और 8 चीनी संस्कृति वैश्विक प्रदर्शनी की गयी ।
उन्होंने कहा कि पिछले साल हम ने विदेश में 191वें ब्यूरो की स्थापना की और विश्व के 67 देशों और क्षेत्रों में विदेशी प्रसारण नेटवर्क का निर्माण किया है ।सीजीटीएन के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की संख्या पहली बार 70 करोड़ को पार कर गयी ।
उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा कि चीनी जनता वर्ष 2024 यानी ड्रैगन वर्ष में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ की अगवानी करेगी ।चाइना मीडिया ग्रुप जोशीली भावना से विश्व में अधिक शानदार चीनी कहानी और विश्व कहानी सुनाएगा और मानव सभ्यता का शानदार अध्याय लिखेगा और एक साथ नयी वसंत की अगवानी करेगा ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version