Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीएमजी का “2024 चीन, एआई महोत्सव” शुरू

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के साइबरस्पेस प्रशासन और क्वांगतोंग प्रांतीय सरकार ने 22 मई को शनचन में “2024 चीन, एआई महोत्सव” की शुरुआत समारोह का आयोजन किया।

इस मौके पर सीएमजी के मुख्य मैनेजर फंग च्येनमिंग ने कहा कि हाल के वर्षों में सीएमजी एआई के रुझान के अनुसार एआई कार्यक्रम का विकास कर रहा है। “2024 चीन, एआई महोत्सव” में एआई क्षेत्र में चीन के प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, व्यक्ति और रचनात्मक शक्तियों को इकट्ठा कर उच्चतम स्तर की ऑडियो-विज़ुअल दावत दी जाएगी। मानव जाति ने एआई बनाया, जैसा कि हमने समाचार पत्र, रेडियो, फिल्म, टीवी और इंटरनेट बनाया है। हम तकनीक और संस्कृति के माध्यम से तेज़ी से विकास करते हैं और अवश्य ही चीनी राष्ट्र की आधुनिक सभ्यता में योगदान देंगे।

समारोह में सीएमजी का एआई विकास पर श्वेत पत्र जारी किया गया। इसके अनुसार सीएमजी सक्रियता से एआई का सुरक्षित प्रयोग करेगा, तकनीक के जरिये कार्य क्षमता बढ़ाएगा और खुले रवैये से समान जीत वाला सहयोग करेगा। बताया जाता है कि “2024 चीन, एआई महोत्सव” जून में सीएमजी के विभिन्न प्लेटफॉर्म में प्रसारित किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version