Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीएमजी द्वारा जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकैंडे हिचिलेमा के साथ हुए विशेष साक्षात्कार

 

जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकैंडे हिचिलेमा ने 10 से 16 सितंबर तक चीन की राजकीय यात्रा की। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने से पहले, उन्होंने चीन के सामाजिक विकास की गहन समझ हासिल करने के लिए क्वांगतोंग प्रांत के शनचन शहर, च्यांगशी प्रांत में चिंगकांगशान शहर, फूच्येन प्रांत के निंगडे शहर आदि स्थलों का दौरा किया।
हाल ही में, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) को दिए एक विशेष साक्षात्कार में राष्ट्रपति हिचिलेमा ने कहा वह चीन की राजकीय यात्रा करके बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा कि शनचन शहर एक बहुत महत्वपूर्ण जगह है। क्योंकि शनचन एक व्यावहारिक उदाहरण प्रदान करता है कि चीन सरकार ने एक क्षेत्र अलग रखकर विशेष आर्थिक क्षेत्र मॉडल से प्रयोग कैसे किया। चीन के एक हिस्से के रूप में, शनचन ने बहुत विकास हासिल किया है, इसलिए वह सफल अनुभवों से सीखना चाहते हैं। उनके विचार में स्थिर डिजिटल प्लेटफॉर्म आर्थिक विकास की आधारशिला हैं। इसलिये उन्होंने ह्वावेई और कार कंपनी BYD (बीवाईडी) का भी दौरा किया।

हिचिलेमा ने कहा कि वैश्विक स्थिति का अध्ययन करने के सभी लोग यह समझते हैं कि चीन ने बहुत प्रगति हासिल की है। चीन ने जो विकास मॉडल चुना है, उसने चीन को बिल्कुल नया रूप दिया है और वह सराहनीय है। जाम्बिया यही सीखने के लिये आया है, उन्हें लगता है यह बहुत महत्वपूर्ण है।
15 सितंबर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जाम्बिया के राष्ट्रपति हिचिलेमा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक

रणनीतिक सहकारी साझेदारी में उन्नत करने की घोषणा की, जिससे चीन-जाम्बिया मित्रता में नया अध्याय खुलेगा। चीन की अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति हिचिलेमा ने जो देखा और सुना, उसे सोशल मीडिया पर साझा करना जारी रखा। ज़ाम्बिया नेटिज़न्स ने इन पोस्टों को लाइक किया और कॉमेट भी किये।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version