China News : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आये फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब का इंटरव्यू लिया। इसके अवसर पर स्टब ने कहा कि फिनलैंड ने 74 साल पहले चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की। तब से हमारे बीच वाणिज्यिक आदान-प्रदान शुरू हुआ। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद फिनलैंड और चीन हमेशा एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। चीन की यात्रा करने से मैंने और गहन रूप से चीन के रुख और दुनिया में चीन की भूमिका पर समझदारी प्राप्त की।
स्टब ने आगे कहा कि चीन की जनसंख्या 1.4 अरब है, जबकि फिनलैंड की जनसंख्या सिर्फ 55 लाख है। इसलिये चीन के साथ बेहतर संबंध कायम रखना फिनलैंड के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। व्यापार, वाणिज्य और नवाचार में फिनलैंड और चीन एक दूसरे का विश्वास करते हैं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों की विशेषता है। इसी कारण से फिनलैंड के 25 उद्यम मेरे साथ चीन आये। अब चीन में फिनलैंड की कंपनियों की संख्या 250 तक पहुंची। स्टब ने खुशी जतायी कि चीन ने फिनलैंड के लोगों के लिये वीज़ा मुक्त यात्रा का प्रावधान किया। आशा है कि फिनलैंड के और अधिक छात्र अध्ययन करने के लिये चीन आएंगे और पर्यटक चीन का दौरा करेंगे।
स्टब ने यह भी कहा कि चीन ने कई विशाल योजनाएं पेश कीं, जैसा कि वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की पहल आदि। हम वैश्विक समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं, तो एकजुट होकर समान प्रयास करने की जरूरत है। कोई भी देश अकेले ही इन समस्याओं का निपटारा नहीं कर सकता।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)