Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CMG के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला को देखने वालों की संख्या ने बनाए नए रिकॉर्ड

CMG Spring Festival Gala

CMG Spring Festival Gala

CMG Spring Festival Gala : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) का वर्ष 2025 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला 28 जनवरी की शाम को आठ बजे प्रसारित हुआ। इस साल के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का विषय है आनंद, शुभता और खुशी। इससे देसी-विदेशी दर्शकों को चीनी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

बताया जाता है कि वर्तमान स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के दौरान चीन में न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण देखने वालों की संख्या और इंटरेक्शन की मात्रा दोनों के नए रिकॉर्ड बनाए गए। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार दर्शकों ने न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2 अरब 81 करोड़ 70 लाख बार स्प्रिंग फेस्टिवल गाला देखा, जो पिछले साल की तुलना में 69 करोड़ बार अधिक है। लंबवत स्क्रीन पर लाइव प्रसारण की मात्रा 49 करोड़ 60 लाख रही, जो पिछले साल से 18.09 प्रतिशत ज्यादा है। लाइव प्रसारण देखने वालों की संख्या 28 करोड़ 60 लाख तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है। सोशल मीडिया पर स्प्रिंग फेस्टिवल गाला से जुड़े विषय पढ़ने की मात्रा 16 अरब 60 करोड़ रही, जो पिछले साल से 55 करोड़ अधिक है। सोशल मीडिया पर इंटरेक्शन की मात्रा 67 करोड़ थी, जो पिछले साल की तुलना में 13.75 प्रतिशत अधिक है। बाधा-मुक्त प्रसारण सभी मीडिया में 5 करोड़ 20 लाख लोगों तक पहुंचा।

वहीं, विदेशों में प्रसारण के सूचकांक में भी बढ़ोतरी हुई। सीएमजी के अधीनस्थ सीजीटीएन के अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी व रूसी चैनल और 82 भाषाओं के न्यू मीडिया प्लेटफॉर्मों और दुनिया भर के 2,900 से अधिक मीडिया संस्थाओं ने स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का लाइव प्रसारण किया और रिपोर्टिंग की। वैश्विक स्तर पर पढ़ने की संख्या 1 अरब 59 करोड़ से अधिक रही और विदेशों में वीडियो देखे जाने की संख्या 52 करोड़ थी। दुनिया भर के 87 देशों के 136 शहरों में कुल 3,508 सार्वजनिक स्क्रीन पर स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार किया गया या सीधा प्रसारण किया गया।

उधर, सीएमजी ने अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों में स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के प्रस्तावना शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया। स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो पहली बार फिनलैंड, आइसलैंड, कोलंबिया, चिली, बोत्सवाना, मोजाम्बिक, ईरान, इराक, मंगोलिया और नेपाल समेत 28 देशों में लांच हुआ। इससे पूरी दुनिया के लोग चीनी नव वर्ष की खुशियां महसूस कीं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version