विज्ञापन

सीएमजी का वर्ष 2024 लालटेन फेस्टिवल गाला लोकप्रिय

चाइना मीडिया ग्रुप का वर्ष 2024 लालटेन फेस्टिवल गाला 24 फरवरी की शाम को आठ बजे प्रसारित हुआ। आंकड़ों के अनुसार 25 फरवरी की सुबह आठ बजे तक विभिन्न प्लैटफ़ॉर्म के दर्शकों ने 35 करोड़ 30 लाख बार लालटेन फेस्टिवल गाला का सीधा प्रसारण देखा। न्यू मीडिया लाइव प्रसारण वॉल्यूम 18 करोड़ 40 लाख रहा.

चाइना मीडिया ग्रुप का वर्ष 2024 लालटेन फेस्टिवल गाला 24 फरवरी की शाम को आठ बजे प्रसारित हुआ। आंकड़ों के अनुसार 25 फरवरी की सुबह आठ बजे तक विभिन्न प्लैटफ़ॉर्म के दर्शकों ने 35 करोड़ 30 लाख बार लालटेन फेस्टिवल गाला का सीधा प्रसारण देखा। न्यू मीडिया लाइव प्रसारण वॉल्यूम 18 करोड़ 40 लाख रहा और टीवी दर्शकों की संख्या 16 करोड़ 90 लाख रही, जो दोनों पिछले साल से अधिक है। सोशल मीडिया पर लालटेन फेस्टिवल गाला से जुड़े विषयों के पढ़ने की मात्रा 2 अरब 99 करोड़ रही।

चीन की पारंपरिक संस्कृति पर वैश्विक मीडिया संस्थाओं का ध्यान आकर्षित हुआ। बीबीसी, इतालवी रेडियो और टेलीविजन निगम, अखिल रूसी राज्य टेलीविजन और प्रसारण कंपनी, स्पेनिश रेडियो व टेलीविजन और ब्राज़ील ध्वजवाहक टीवी आदि 13 देशों और क्षेत्रों के 18 टीवी स्टेशनों और इन के न्यू मीडिया प्लेटफार्मों ने लालटेन फेस्टिवल गाला के कार्यक्रमों का प्रसारण किया। चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन ने 68 भाषाओं में लालटेन फेस्टिवल गाला से संबंधित 1,210 रिपोर्टें कीं, जिनकी वैश्विक पढ़ने की संख्या 17 करोड़ रही।

वहीं, लालटेन फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो अमेरिका, जर्मनी, इटली, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और संयुक्त अरब अमीरात आदि 17 देशों और 25 शहरों की 2,627 आउटडोर बड़ी स्क्रीन और सिनेमा स्क्रीन पर प्रसारित हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News