जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्र प्रांत में शुक्रवार को कोयले की एक खदान में हुए विस्फोट में 10 खनिकों की मौत हो गई और चार अन्य लोगों को बचा लिया गया। स्थानीय खोज एवं बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता ऑक्टेविएंटो ने बताया, ह्ल 240 मीटर लंबी सुरंग की तलाशी के बाद आखिरी शव भी मिल गया। ज्यादातर खनिकों की मौत जलने की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि बचाए सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सावहलुंटो जिले में स्थित निजी मिल्कियत वाली खदान में मिथेन समेत अन्य गैसों के जमा होने के कारण यह विस्फोट हुआ है। बचावकर्ताओं ने पंखे लगाकर खदान से पहले गैसों को बाहर निकाला और फिर उसमें प्रवेश किया। प्रवक्ता ने बताया कि दल को पीड़ितों की तलाश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।