जापान में तटरक्षक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट समेत दो लोग घायल

टोक्यो: जापान तटरक्षक बल का हल्का विमान दक्षिण-पश्चिमी प्रान्त ओइटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट समेत दो लोग घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मीडिया ने कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक प्रोपेलरचालित विमान ओइटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान.

टोक्यो: जापान तटरक्षक बल का हल्का विमान दक्षिण-पश्चिमी प्रान्त ओइटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट समेत दो लोग घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मीडिया ने कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक प्रोपेलरचालित विमान ओइटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:15 बजे किताक्यूशू हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और 45 मिनट बाद 10:00 बजे ओइटा के ही उसा शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

- विज्ञापन -

Latest News