Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Colombia की कोयला खदान में हुआ विस्फोट, 3 लोगों की मौत

बोगोटाः कोलंबिया की कुकुनुबा नगरपालिका में कोयला खदान विस्फोट में विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। देश की राष्ट्रीय खनन एजेंसी ने कोयला खदान विस्फोट के बाद लापता हुए सात में से तीन खनिकों के मृत पाए जाने की पुष्टि की है। एक समाचार एजेंसी ने गवर्नर निकोलस गार्सिया के हवाले से कहा कि क्यूंडिनार्मासा विभाग में कोलंबियाई नगरपालिका में विस्फोट के बाद कम से कम सात खनिक लापता हो गए थे।

निकोलस गार्सिया गुरुवार को ट्वीट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पास बचाव दल की एक रिपोर्ट हैं, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने फंसे हुए चार खनिकों को जिंदा निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। जबकि हम सात अन्य खनिकों की तलाश और बचाव जारी रखे हुए हैं। गुरुवार को यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार पुएब्लो वीजो के एक क्षेत्र में आपस में जुड़ी खदानों में दोपहर करीब 1 बजे हुआ।

ऊर्जा मंत्री इरेन वेलेज ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय खनन एजेंसी, सिविल डिफेंस, सार्वजनिक बल और अग्निशमन विभाग की टीमें बचाव अभियान पर काम कर रही हैं। क्यूंडिनार्मासा अग्निशमन विभाग के प्रतिनिधि कैप्टन अल्वारो फरफान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खदानों में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है क्योंकि 900 मीटर से अधिक की गहराई वाली खदानों में कार्बन मोनोऑक्साइड, मीथेन गैस और कोयले की धूल जैसी जहरीली गैसें छोड़ी गई हैं। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version