Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

 2024 में ल्हासा की 275 अहम परियोजनाओं का निर्माण शुरू

हाल ही में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा ने वर्ष 2024 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण की शुरुआत व बहाली रस्म आयोजित की ,जिन में कुल 275 परियोजनाएं शामिल हैं ।

ल्हासा के उत्तर रिंग रोड की पश्चिमी एक्सटेंशन लाइन अहम परियोजनाओं में से एक है ।इस परियोजना का कुल निवेश 3 अरब 31 करोड़ 60 लाख युवान है और इस की लंबाई 15 किलोमीटर है ।इस परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद ल्हासा की यातायात व्यवस्था अधिक सुगम होगी ।

परिचय के अनुसार वर्ष 2024 में ल्हासा निश्चित संपत्ति में निवेश करने वाली 521 परियोजनाओं को लागू करेगा ,जो शहरी बुनियादी ढांचे ,सामाजिक कार्य के विकास ,व्यावसायिक उन्नयन ,ग्रामीण सेक्टर ,पर्यावरण संरक्षण आदि कई क्षेत्रों से जुड़ी है । ल्हासा पूरे साल में 38 अरब युवान से अधिक निवेश करेगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version