Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्वी चीन में सछ्वान प्रांत से प्राकृतिक गैस की सप्लाई की परियोजना का निर्माण तेज

Sichuan province: पूर्वी चीन में सछ्वान प्रांत से प्राकृतिक गैस की सप्लाई की दूसरी लाइन प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की पूर्व खंड परियोजना का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना में प्रमुख ऊर्जा बुनियादी संस्थापन परियोजना है।

बताया जाता है कि दूसरी लाइन की कुल लंबाई 4,269 कि.मी. है, जो सछ्वान, छोंगछिंग, हूपेई, आनह्वेई और चच्यांग प्रांत से गुजरती है। पूर्व खंड की लंबाई 2,698 कि.मी. है, जिसमें एक मुख्य लाइन, दो टाई लाइनें और तीन शाखा लाइनें शामिल हैं। पाइपलाइन का डिजाइन दबाव 10 एमपीए है और वार्षिक परिवहन 14 अरब क्यूबिक मीटर है। अनुमान है कि दूसरी लाइन का निर्माण वर्ष 2027 में पूरा होगा।

हाल के वर्षों में चीन प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क और गैस भंडारण व पीक-शेविंग सुविधा के निर्माण को तेज कर रहा है। अंतःसंबधन परियोजनाओं में सुविधा आई, जिससे देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित की गई और उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक व सामाजिक विकास को सहायता दी गई।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक चीन में कृतिक गैस पाइपलाइन की लंबाई 1 लाख 20 हजार कि.मी से अधिक है और मुख्य प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क 57 हजार कि.मी से लंबा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version