Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य शरद उत्सव और राष्ट्रीय दिवस के दौरान बढ़ेगी खपत

चीन में मध्य शरद उत्सव और राष्ट्रीय दिवस आने वाले हैं। चीनी लोग आठ दिन की छुट्टियों का आनंद उठाएंगे। रेलवे विभागों ने 27 सितंबर को छुट्टियों के लिए व्यवस्था की है, जो 12 दिनों तक चलेगी।

अनुमान है कि पूरे चीन में 19 करोड़ से अधिक लोग रेलवे के जरिए सफर करेंगे। मध्य शरद उत्सव यानी 29 सितंबर को ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ होगी।

अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की बहाली और विदेशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश के चलते देश भर में प्रतिदिन विदेशों से आने-जाने वाले यात्रियों की औसत संख्या 15 लाख 80 हजार से अधिक होगी, जो पिछले साल की इसी अवधि की करीब तीन गुना अधिक होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version