विज्ञापन

चीन-अमेरिका संबंधों में फिलाडेल्फिया आर्केस्ट्रा का योगदान

फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा की चीन यात्रा की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कॉन्सर्ट 10 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। वर्ष 1973 से अब तक फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने चीन और अमेरिका के बीच आपसी समझ और मित्रता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  वर्ष 1973 में फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने चीन-अमेरिका संबंधों में सांस्कृतिक दूत के रूप.

फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा की चीन यात्रा की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कॉन्सर्ट 10 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। वर्ष 1973 से अब तक फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने चीन और अमेरिका के बीच आपसी समझ और मित्रता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

वर्ष 1973 में फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने चीन-अमेरिका संबंधों में सांस्कृतिक दूत के रूप में पहली चीन यात्रा की थी। उसके बाद इसने क्रमशः 12 बार चीन का दौरा किया। फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा चीन के संगीत जगत में हुए बड़े बदलाव का साक्षी बना।

वर्तमान चीन यात्रा से पहले फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा के अध्यक्ष और सीईओ मटियास टार्नोपोलस्की ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र भेजा। मटियास टार्नोपोलस्की ने कहा कि फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा का कॉन्सर्ट न सिर्फ चीन और अमेरिका के बीच गहन सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक है, बल्कि कूटनीतिक संबंधों में महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है।

हाल में शी चिनफिंग ने मटियास टार्नोपोलस्की को जवाबी पत्र भेजा और कहा कि संगीत राष्ट्रीय सीमा को पार करता है और संस्कृति पुल बनाता है। आशा है कि फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा चीन और अमेरिका समेत विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ समानता, आपसी सीख, संवाद, सहिष्णुता और घनिष्ठ आदान-प्रदान और सहयोग कायम रखेगा और चीन-अमेरिका सांस्कृतिक आवाजाही व विभिन्न देशों के लोगों के बीच मित्रता बढ़ाने में योगदान देगा।

फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा के कॉन्सर्ट के आयोजन की उसी रात को चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग निमंत्रण पर चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात में भाग लेने के लिए सैन फ्रांसिस्को जाएंगे और एपेक के नेताओं की 30वीं अनौपचारिक बैठक में भाग लेंगे।

अधिकांश लोगों को आशा है कि चीन-अमेरिका संबंध फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा के सुंदर संगीत में गर्म बनेंगे। चीन और अमेरिका को हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News