King Charles की पत्नी Camilla के लिए राज्याभिषेक के निमंत्रण पत्र में लिखा गया ‘महारानी’

लंदनः ब्रिटेन राजशाही के यहां स्थित आधिकारिक आवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने ब्रिटेन के महाराजा चाल्र्स तृतीय के छह मई को होने वाले राज्याभिषेक कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में उनकी पत्नी कैमिला के नाम के आगे ‘‘महारानी’’ शब्द का इस्तेमाल किया है और इसी के साथ उन्हें ‘महारानी कैमिला’ के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गई.

लंदनः ब्रिटेन राजशाही के यहां स्थित आधिकारिक आवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने ब्रिटेन के महाराजा चाल्र्स तृतीय के छह मई को होने वाले राज्याभिषेक कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में उनकी पत्नी कैमिला के नाम के आगे ‘‘महारानी’’ शब्द का इस्तेमाल किया है और इसी के साथ उन्हें ‘महारानी कैमिला’ के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गई है। इससे पहले तक कैमिला को पटरानी (क्वीन कन्सॉर्ट) के रूप में ही संबोधित किया जा रहा था, लेकिन मध्यकालीन शैली के निमंत्रण पत्रों में उन्हें महारानी का दर्जा दिया गया है। ये निमंत्रण पत्र 2,000 से अधिक अतिथियों को भेजे जाएंगे और इनका अनावरण मंगलवार को किया गया था।

दिवंगत राजकुमारी डायना और चाल्र्स तृतीय का वैवाहिक बंधन टूटने के बाद कैमिला को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया था और उन्हें इसके कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यह उपाधि उनके लिए काफी मायने रखती है।वेस्टमिन्स्टर एबे में छह मई को चाल्र्स तृतीय के साथ उनकी प}ी कैमिला का भी राज्याभिषेक होगा। पैलेस ने राज्याभिषेक के बारे में मंगलवार को घोषणा की कि चाल्र्स के सबसे बड़े पोते नौ वर्षीय राजकुमार जॉर्ज और कैमिला इस दौरान चाल्र्स के साथ चलने वाले चार ‘पेज ऑफ ऑनर’ में शामिल होंगे। ‘पेज ऑफ ऑनर’ ब्रिटेन के शाही घराने में एक औपचारिक स्थिति होती है।

- विज्ञापन -

Latest News