Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक सप्ताह से लगातार भूकंप के सैकड़ों झटकों से कांप रहा यह देश, रिक्टर पैमाने पर 5.2 की तीव्रता, आपातकाल घोषित

Greece Earthquake : यूनान की सरकार ने सेंटोरिनी द्वीप में पिछले एक सप्ताह में भूकंप के सैकड़ों झटके महसूस किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को द्वीप में आपातकाल घोषित कर दिया। द्वीप में बुधवार रात 5.2 तीव्रता के भूकंप के उपरांत नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने आपातकाल की घोषणा की है जिससे बाद अधिकारियों को वहां तत्काल आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी।

31 दिसंबर से ही आ रहे झटके

सेंटोरिनी द्वीप में 31 जनवरी से भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन बुधवार को आया भूकंप सार्वधिक तीव्रता का था। सरकारी प्रवक्ता पावलोस मारिनाकिस ने बताया कि द्वीप पर आपात सेवाएं सक्रिय हैं। उन्होंने संवादाताओं से कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग, पुलिस, तट रक्षक, सशस्त्र बल और आपात चिकित्सा सेवाओं के कर्मचारियों ने सेंटोरिनी और आसपास के द्वीपों पर मोर्चा संभाल लिया है।

दहशत में लोग,लोग घरों से भागे

भूकंप से हालांकि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है लेकिन हजारों निवासी और श्रमिक भय से पलायन कर रहे हैं। अधिकतर लोग नौकाओं में सवार होकर यूनान मुख्य भूमि की ओर चले गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन भूकंप का एजियन सागर में ज्वालामुखीय गतिविधि से कोई संबंध नहीं है, लेकिन वे यह नहीं बता सकते कि क्या क्षेत्र में अधिक शक्तिशाली भूकंप आ सकता है या नहीं। द्वीप के ऑर्थोडॉक्स चर्च ने निवासियों से मुसीबत के वक्त एक-दूसरे की सहायता करने का आग्रह किया है।

Exit mobile version