Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीपीपीसीसी की “सदस्य रास्ता” नामक गतिविधि आयोजित

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 14वीं राष्ट्रीय कमेटी के पहले पूर्णाधिवेश की पहली “सदस्य रास्ता” नामक गतिविधि 4 मार्च को दोपहर बाद पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। सीपीपीसीसी के सदस्यों ने पत्रकारों के साथ सामूहिक साक्षात्कार स्वीकार किया।

सीपीपीसीसी के सदस्य, जीली होल्डिंग ग्रुप के महाप्रबंधक ली शूफू ने कहा कि चीन दुनिया में नई ऊर्जा वाहन का सबसे बड़ा उत्पादक देश और उपभोक्ता देश ही नहीं, ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा निर्यातक देश भी है। पिछले साल चीन ने 6 लाख 79 हजार नई ऊर्जा वाहनों का निर्यात किया, जिसकी वृद्धि दर 120 प्रतिशत है। चीन में नई ऊर्जा वाहन का उत्पादन और बिक्री लगातार आठ सालों से दुनिया के पहले स्थान पर रही।

सीपीपीसीसी के सदस्य, चीनी विमानन उद्योग निगम के मुख्य डिजाइनर थांग छांगहोंग ने कहा कि इस साल Y-20 विमान की उड़ान की 10वीं वर्षगांठ है। पिछले साल सी-919 बड़े विमान की सभी परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी हुई। बड़े उभयचर विमान एजी-600 की उड़ान भी सफल रही। चीन द्वारा निर्मित बड़े विमान में बड़ी प्रगति हुई है। सीपीपीसीसी की सदस्य, चीनी मिंजू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मंग मान ने कहा कि चीन सरकार सभी नागरिकों को किताब पढ़ने का प्रोत्साहन देती है। हमें पढ़ने के दौरान दोस्त बनाने के साथ अन्य लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिए गहरा सांस्कृतिक आधार तैयार हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version