Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मकाऊ की मातृभूमि में वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सांस्कृतिक रात्रि समारोह आयोजित

Cultural Night Ceremony

Cultural Night Ceremony

Cultural Night Ceremony : 19 दिसंबर की रात को, मकाऊ की मातृभूमि में वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक सांस्कृतिक समारोह मकाऊ पूर्वी एशियाई खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें भाग लिया और सांस्कृतिक प्रदर्शन देखा। 

पेइचिंग समय के अनुसार, उस दिन रात को 8 बजे, हर्षित संगीत की ध्वनि में शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लियुआन, मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक हे ईछंग और उनकी पत्नी चंग सुचन के साथ समारोह स्थल आए। स्टेडियम में सभी लोगों ने गर्मजोशी से तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया। 

सांस्कृतिक समारोह में “मेरी मातृभूमि और मैं”, “सात पुत्रों का गीत”, “हैलो मकाऊ”आदि नृत्य-गायन की प्रस्तुति से मकाऊ लोगों की विकास के दौरान प्राप्त लाभ और खुशी की भावना व्यक्त की गई। इसके साथ ही, पारंपरिक य्वेच्वी ओपेरा और “पूर्व में शेर की छलांग” नृत्य मकाऊ में सांस्कृतिक विरासत और विकास में आत्मविश्वास प्रदर्शित किया गया। वहीं, सहगान “आई लव यू चाइना” मकाऊ के हमवतन लोगों के अपनी मातृभूमि के प्रति सच्चे प्रेम को व्यक्त करता है। 

समारोह के अंत में, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सभी दर्शकों के साथ मिलकर “मातृभूमि का गुणगान” गाया, महान मातृभूमि की समृद्धि और ताकत, और मकाऊ के बेहतर कल की कामना की। शी ने सभी अभिनेताओं और दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version