Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

67 सालों में 15 खरब डॉलर तक पहुंचा कैंटन फेयर का संचयी निर्यात कारोबार 

133वां चीन आयात निर्यात मेला यानी कैंटन फेयर 15 अप्रैल को दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में उद्घाटित हुआ। मेले के दौरान 16 अप्रैल को, चीन अफ्रीका और पश्चिम एशिया आर्थिक व्यापारिक सहयोग के नए अवसरों पर मंच आयोजित हुआ। कैंटन फेयर के उप महासचिव, चीनी विदेशी व्यापार केंद्र के उप प्रधान वन चोंगल्यांग ने कहा कि कैंटन फेयर चीन के खुलेपन की महत्वपूर्ण खिड़की ही नहीं, देश में विदेशी व्यापार का महत्वपूर्ण मंच भी है।

अपनी स्थापना के बाद से लेकर अब तक पिछले 67 सालों में कैंटन फेयर का संचयी निर्यात कारोबार 15 खरब डॉलर तक पहुंच गया है, कुल लगभग 1 करोड़ विदेशी खरीदारों ने ऑफ़लाइन सम्मेलनों और ऑनलाइन प्रदर्शनियों में भाग लिया है। इस मेले ने चीन और दुनिया के अन्य देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के विकास को बढ़ावा देने में अनूठी भूमिका निभाई है।    

बता दें कि चीन आयात और निर्यात मेला चीन में एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है, जिसकी स्थापना 25 अप्रैल 1957 को हुई। यह क्वांगचो शहर में हर वसंत और शरद ऋतु में आयोजित किया जाता है। मौजूदा 133वां मेला 15 अप्रैल से 5 मई 2023 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 9,000 से अधिक नए प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version