Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2025 में चीन के राष्ट्रीय दो सत्रों की तिथि निर्धारित  

China National Two Sessions

China National Two Sessions

China National Two Sessions : चीन में 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के 13वें सत्र में 25 दिसंबर की सुबह 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का तीसरा सत्र बुलाने के निर्णय को अपनाने के लिए मतदान हुआ। निर्णय के अनुसार, 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का तीसरा सत्र 5 मार्च, 2025 को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा।

साथ ही चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस(सीपीपीसीसी)की 14वीं राष्ट्रीय समिति ने हाल ही में अपनी 29वीं अध्यक्ष बैठक आयोजित की, जिसमें 14वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति का तीसरा सत्र बुलाने के निर्णय (मसौदे) की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई। मसौदे में प्रस्ताव है कि 14वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति का तीसरा सत्र 4 मार्च, 2025 को पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा। उनके अलावा 14वीं एनपीसी की स्थायी समिति के 13वें सत्र में 25 दिसंबर को मूल्य वर्धित कर कानून पारित करने के लिए मतदान हुआ, जो 1 जनवरी, 2026 को लागू होगा।

गौरतलब है कि मूल्य वर्धित कर चीन में सबसे बड़ी कर श्रेणी है। मूल्य वर्धित कर कानून की घोषणा के साथ, चीन में मौजूदा 18 कर श्रेणियों में से 14 को कानून में अधिनियमित किया गया है, जिसमें अधिकांश कर राजस्व को शामिल किया गया है, जिससे कराधान के कानूनी सिद्धांत को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version