Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुत्रवधू की हत्या का मामलाः जेल में बंद British सिख महिला 16 वर्ष बाद हुई रिहा

लंदनः अपनी पुत्रवधू की 25 साल पहले कथित रूप से झूठी शान के नाम पर हत्या करने के मामले में 86 वर्षीय ब्रिटिश सिख महिला को 16 साल जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया गया है। बचन कौर अटवाल को अपनी पुत्रवधू सुरजीत कौर अटवाल की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। बचन कौर ने 1998 में सुरजीत कौर को भारत बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया था। खबराें के अनुसार इस सप्ताह पता चला कि पिछले साल अगस्त में आरोपी महिला को रिहा कर दिया गया है।

अखबार के अनुसार जज गिल्स फॉरेस्टर ने महिला को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई थी लेकिन पेरोल बोर्ड ने सिफारिश की कि बचन कौर की सेहत ठीक नहीं है और उन्हें चार साल पहले ही लाइसेंस पर रिहा कर देना चाहिए। आरोपी महिला को हत्या की साजिश रचने के मामले में 2007 में बेटे सुखदेव के साथ जेल भेजा गया था।

Exit mobile version