Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Turkey में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 31 हजार के पार

अंकाराः पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्या 31,643 हो गई है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ टीमों ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है, जबकि आपातकालीन टीमों ने जीवित बचे लोगों के लिए चिकित्सा सहायता, भोजन और आश्रय जैसी आवश्यकताएं प्रदान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। तुर्की की आपदा एजेंसी ने सोमवार को कहा कि लगभग 238500 खोज और बचाव कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और 158,000 से अधिक लोगों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है।

तुर्की के उप-राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा, ढह गई इमारतों से अनाथ हुए 574 बच्चों को निकाला गया। इनमें से 76 को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। 118 को परिवार और सामाजिक सेवा मंत्रलय से संबद्ध बाल देखभाल संस्थानों में रखा गया है। जबकि सैकड़ों अन्य का उपचार किया जा रहा है।

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 77 देशों के 9,401 विदेशी कर्मी क्षेत्र में आपातकालीन प्रयासों में शामिल हैं, सात और देशों द्वारा बचाव दल भेजने की उम्मीद है। तुर्की में भूकंप से बचे हजारों लोग अब टेंट शहरों में रह रहे हैं या अस्थायी आश्रय के लिए दूसरे प्रांतों में जा रहे हैं। गौरतलब है कि 6 फरवरी को दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में 7.7 और 7.6 तीव्रता के दोहरे भूकंप आए।

 

Exit mobile version