Turkey में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 40 हजार के पार

अंकाराः तुर्की में गत 6 फरवरी को आए दो विनाशकारी भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,642 हो गई है। देश की आपदा एजेंसी ने यह जानकारी दी हैं। आपदा एवं आपात प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के प्रमुख यूनुस सेजर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खोज और बचाव के प्रयास रविवार शाम तक.

अंकाराः तुर्की में गत 6 फरवरी को आए दो विनाशकारी भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,642 हो गई है। देश की आपदा एजेंसी ने यह जानकारी दी हैं। आपदा एवं आपात प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के प्रमुख यूनुस सेजर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खोज और बचाव के प्रयास रविवार शाम तक बड़े पैमाने पर पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन कार्य भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी हटे प्रांत में केंद्रित था। उन्होंने कहा कि आपदा एजेंसी के क्षेत्र में लगभग 13,000 कर्मचारी काम कर रहे थे तथा कुल 430,000 लोगों को भूकंप क्षेत्र से निकाला गया।

तुर्की में 1939 में एजिंकन भूकंप में लगभग 33,000 लोग मारे गए थे। हालिया भूकंप में पुष्ट मौतों के आंकड़ों में यह संख्या पीछे छूट गई है। एदरेआन ने कहा कि छह फरवरी को कहारनमारस और उसके बाद के झटकों के परिणामस्वरूप 1,05,505 घायल हुए थे। तुर्की के राष्ट्रपति ने इस भूकंप को सदी की आपदा करार दिया हैं।

 

- विज्ञापन -

Latest News