Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिलीपींस में डोकसूरी तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 20 लापता

मनीला: फिलीपींस में तूफान ‘डोकसूरी’ के कारण आयी बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है और कम से कम 20 से अधिक लोग लापता हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह फिलीपींस से डोकसूरी तूफान के दूर जाने के बाद भी यहां भारी बारिश जारी है। जिससे देश के कई हिस्से जल मग्न हैं।

इस साल फिलीपींस में आने वाला छठा चक्रवाती तूफान ‘खानुन’ सोमवार को भी तीव्र होता जा रहा है, जिससे मेट्रो मनीला सहित पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश बढ़ गई है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि डोकसूरी ने उत्तरी फिलीपींस में 20 लोगों की जान ले ली, जबकि मेट्रो मनीला के पास के क्षेत्र में तीन और मध्य फिलीपींस में दो लोगों की मौत हो गई।

एजेंसी ने कहा कि उत्तरी फिलीपींस में 20 और लोग लापता हैं। डकसूरी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में लगभग ढाई लाख लोगों को प्रभावित किया। पचास हजार से अधिक विस्थापित लोग अभी भी अस्थायी आश्रयों में हैं। तूफान ने घरों, फसलों, सड़कों और पुलों को भी नुकसान पहुंचाया। प्रशांत रिंग ऑफ फायर और प्रशांत टाइफून बेल्ट में स्थित होने के कारण फिलीपींस विश्व स्तर पर सबसे अधिक आपदा-प्रवण देशों में से एक है। द्वीपसमूह देश में औसतन हर साल 20 तूफ़ान आते हैं जिनमे कुछ तीव्र और विनाशकारी होते है।

 

Exit mobile version