Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हवाई प्रांत में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 पहुंची

हवाई: अमेरिका के हवाई प्रांत में माउई के जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। माउई काउंटी के ताजा आकड़ों में यह जानकारी दी गयी। काउंटी के अनुसार आपदा क्षेत्र में अब तक सभी एक मंजिला आवासीय संपत्तियों की तलाश की जा चुकी है। खोज दल अब बहुमंजिला आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की तलाश शुरू करेंगे। काउंटी ने लाहिना और ऊपरी कुला में असुरक्षित जल अलर्ट जारी किया है, जिसमें निवासियों से पीने, दांत साफ करने, बर्फ बनाने, भोजन तैयार करने आदि के लिए केवल बोतलबंद पानी या टैंकरों द्वारा प्रदान किए गए पीने योग्य पानी का उपयोग करने की सलाह दी गयी है।

माउई के मेयर रिचर्ड बिसेन ने सोमवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में द्वीप में लगी विनाशकारी जंगल की आग के बाद 850 लोग अभी भी लापता हैं और खोज एवं बचाव प्रयास जारी हैं। शुरुआत में दो हजार से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी।

 

Exit mobile version