Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इटली में आए भीषण तूफान में मरने वालों की संख्या सात हुई, दो अन्य लापता

रोम: मध्य इटली में शुक्रवार को आए भीषण तूफान के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता हैं। इटली के अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। अखबार ने बताया है कि राहत एवं बचावकर्मी अभी भी काम में जुटे हुए हैं। टस्कनी क्षेत्र के अध्यक्ष यूजेनियो जियानी ने शुक्रवार शाम को कहा कि क्षेत्र में 20,000 लोग बिजली के बिना हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है और हवा के कारण अधिकांश क्षेत्र पीले मौसम जोखिम क्षेत्र में है।

जियानी ने हेलिकॉप्टर से क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरते समय टस्कनी के कुछ क्षेत्रों की तस्वीरें भी लीं। पोस्ट की गई तस्वीरों से पता चलता है कि भारी बारिश के कारण कई नदियों ने अपने तट तोड़ दिए हैं और क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि टस्कनी में छह घंटों में 145 मिलीमीटर (5.7 इंच) बारिश हुई। प्रेटो प्रांत और पड़ोसी शहर कैंपी बिसेन्ज़ियो भारी बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मंत्रिपरिषद ने प्राथमिकता वाले उपायों के लिए 50 लाख यूरो (50.30) आवंटित करते हुए शुक्रवार को टस्कनी में आपातकाल की घोषणा की।

Exit mobile version