Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जापान में भूकंप से मरनेवालों की संख्या 161 हुई, 103 लापता

टोक्यो। जापान के प्रांत इशिकावा में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या सोमवार को 161 तक पहुंच गई जबकि 103 लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्रांत और इसके आस-पास 7.6 तीव्रता तक के भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद इशिकावा में 565 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह नौ बजे तक 103 निवासियों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है। आपातकालीन बचाव दल के अनुसार, भूकंप के बाद 72 घंटों से अधिक समय तक लोगों को बचाया जाना दुर्लभ है, क्योंकि कहा जाता है कि पहले तीन दिनों के बाद किसी आपदा में जीवित रहने की संभावना काफी कम हो जाती है।

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने रविवार को कहा कि सरकार प्रभावित लोगों को तरजीही उपचार देने के लिए भूकंप को एक निर्दिष्ट आपातकालीन आपदा के रूप में नामित करेगी, जैसे कि ड्राइवर के लाइसेंस की वैधता अवधि बढ़ाना और दिवालियापन की कार्रवाई को स्थगित करना। जापान की मौसम एजेंसी ने यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है क्योंकि आपदा प्रभावित इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका है, इशिकावा में सोमवार सुबह तक 60 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने के आसार व्यक्त किये गये थे।

प्रांतीय सरकार भारी बर्फ जमा होने की स्थिति में प्रमुख सड़कों को अस्थायी रूप से बंद करने की योजना बना रही है, जिससे आपदा से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में संभावित बाधा आ सकती है। साल 2024 का नोटो प्रायद्वीप भूकंप जापान में 100 से अधिक लोगों की जान लेने वाला पहला भूकंप है, क्योंकि 2016 में देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में आए कुमामोटो भूकंप में 276 लोगों की जान चली गई थी।

Exit mobile version