Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gaza में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 12 हजार से अधिक

गाजाः गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से एन्क्लेव में फिलिस्तीनी मौतों की कुल संख्या 12 हजार से अधिक हो गई है। मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों में 5,000 बच्चे और 3,300 महिलाएं हैं, जबकि 30,000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अल-थवाब्ता ने कहा कि लापता व्यक्तियों की संख्या 3,750 से अधिक हो गई है, इनमें 1,800 बच्चे भी शामिल हैं, जो अभी भी इजराइली हमलों में नष्ट हुई इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं। उन्होंने फिलिस्तीनियों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित करने और उन्हें विस्थापित करने के लिए मजबूर करने के लिए इजरायली सेना पर जानबूझकर गाजा पट्टी के अस्पतालों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

फिलिस्तीनी अधिकारी ने सैकड़ों बीमार और घायल लोगों और अंदर शरण लेने वाले हजारों विस्थापित लोगों के सामने आने वाले खतरे के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ‘अल-शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स को मुक्त कराने और इसे तत्काल ईंधन की आपूर्ति करने‘ के लिए हस्तक्षेप करने का आह्नान किया। चिकित्सा परिसर, गाजा में सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान को, हाल ही में इजरायली बलों द्वारा तलाशी अभियान और नाकाबंदी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने कहा कि अस्पताल का उपयोग हमास द्वारा सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है, इस दावे का हमास और अस्पताल प्रशासन ने बार-बार खंडन किया है। 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमलों का बदला लेने के लिए इज़राइल गाजा पर चौतरफा हमला कर रहा है।

Exit mobile version