Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

South Korea के जंगल में भीषण आग में मरने वालों की बढ़ी संख्या, रेस्क्यू जारी

सोल: दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लगी विनाशकारी जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है तथा 30 अन्य लोग जल गए हैं। आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले सप्ताह जंगल में लगी आग में 24 लोगों के मरने की खबर है। जो अब बढ़कर 26 हो गई है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “स्थानीय समयानुसार आज सुबह छह बजे तक भीषण जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है, जबकि अन्य 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं और 22 मामूली रूप से घायल हुए हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, आग से 117 घरों सहित 325 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। लगभग 24,000 निवासियों को जिम, स्कूल और अन्य आश्रय स्थलों में भेजा गया, लेकिन उनमें से अधिकांश पहले ही घर लौट चुके हैं।”

आग में रूसी नागरिकों के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन बुसान शहर में रूसी महावाणिज्य दूतावास ने उनसे सावधान रहने और आपदा क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने मंगलवार को वन अधिकारियों के हवाले से बताया कि सातवीं शताब्दी का ग्योंगसा बौद्ध मंदिर आग से नष्ट हो गया।

धुएं के कारण अधिकारियों को कई राजमार्गों को पूरी तरह बंद करना पड़ा, जबकि पहाड़ों में स्थित बौद्ध मंदिरों से प्राचीन अवशेषों को तत्काल निकालकर निकटवर्ती संग्रहालयों में ले जाया गया। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने जंगल की आग से प्रभावित क्षेत्रों से 3,500 कैदियों को निकालने का भी निर्णय लिया है।

Exit mobile version