यरूशलम: इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दावा किया है कि देश की थल सेना ‘गाजा शहर के केंद्र तक‘ पहुंच चुकी है।गैलेंट ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम गाजा शहर के केंद्र में हैं।‘ उन्होंने कहा कि जब तक गाजा के हमास शासकों को ‘खत्म‘ नहीं कर दिया जाता तब तक संघर्ष को ‘रोका नहीं जा सकता‘।उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष समाप्त होने के बाद भी इज़रायल गाजा पर सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखेगा ताकि सुरक्षा खतरों की निगरानी तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके, और ‘हमें नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को विफल‘ किया जा सके।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर एक आश्चर्यजनक हमला किया, हजारों रॉकेट दागे और इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की। इजरायल ने जवाब में हवाई हमले, जमीनी कार्रवाई और दंडात्मक उपाय किये जिनमें गाजा पट्टी की घेराबंदी भी शामिल थी।इजरायल-हमास संघर्ष में अब तक गाजा में 10,328 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।इज़रायली पक्ष में 1,400 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमास के सैन्य हमलों में मारे गए।