Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाक में आतंकवादियों के पुनर्वास में मदद करने के आरोप में ISI के पूर्व प्रमुख और Imran Khan के खिलाफ जांच की मांग

इस्लामाबादः पाकिस्तान की अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में आतंकवादियों को फिर से बसाने में मदद करने के लिए पीटीआई प्रमुख इमरान खान और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त ) फैज हामिद के खिलाफ जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन के लिए पेशावर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जानकारी के मुताबिक, याचिका में प्रांत और देश के बाकी हिस्सों में शांति बहाल करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा इसमें आतंकवादियों के और पुनर्वास को रोकने, अन्य क्षेत्रों में उग्रवाद के प्रसार को रोकने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की भी मांग की हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, याचिका एएनपी के प्रांतीय प्रमुख ऐमल वली खान द्वारा दायर की गई थी। खान और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज के अलावा याचिका में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, केपी के पूर्व मुख्यमंत्री महमूद खान और केपी सरकार के पूर्व प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ को भी प्रतिवादी बनाया गया था। याचिका में संघीय और प्रांतीय सरकारों को भी पक्षकार बनाया गया है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि हामिद की कथित सहायता से खान ने आतंकवाद के खात्मे के बाद देश में आतंकवादियों को बसने दिया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने मीडिया के सामने कई बार स्वीकार किया था कि उन्होंने पुनर्वास की सुविधा दी थी। याचिका में पीएचसी के मुख्य न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच की मांग की गई थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले कुछ वर्षों में प्रांत में तालिबान को फिर से बसाने में किसने मदद की। यह भी कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के महान बलिदानों के साथ-साथ एएनपी सरकार के प्रयासों और बलिदानों के बाद शांति बहाल हुई।

Exit mobile version